सीवान, जून 28 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के नवादा उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा में सातवीं कक्षा के छात्र राज मोहन की मौत के बाद शुक्रवार को बच्चे स्कूल नहीं गए। अभिभावक विधालय स्कूल पहुंचे व हंगामा किया। आक्रोशित अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा, जो बच्चे सुबह 9 बजे विद्यालय पहुंचे उन्हें अभिभावकों ने समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया। मामले की जानकारी मिलते ही बीईओ चंद्रभान सिंह विद्यालय पहुंचे और शिक्षकों और अभिभावकों से अलग-अलग बात की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बीईओ ने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। बताते चलें कि बुधवार दोपहर 12 वर्षीय राज मोहन जामुन के पेड़ से गिरकर घायल हो गया था। इलाज के लिए गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। राज के पिता रुदल ने शिक्षको...