हजारीबाग, जुलाई 29 -- केरेडारी प्रतिनिधि केरेडारी प्रखंड अंतर्गत चट्टीबारियातू कोल माइंस में रोज हो रही हैवी ब्लास्टिंग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरदाग के बच्चे डरे सहमे थे। जिसको देखते हुए ग्रामीणो जनप्रतिनिधियों ने पहल कर ग्राम सभा के माध्यम से जमीन इकट्ठा करके माइंस को सौप दिया गया। उसके बाद विभागीय के द्वारा 1.54 करोड़ की लागत से उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरदाग के बड़काआम स्थल में मेस नारायण कंस्ट्रक्शन के द्वारा निर्माण कार्य किया जायेगा। जिसका शिलान्यास केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी, जिला परिषद गीता देवी, पचडा मुखिया महेश प्रसाद साव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया। इस मौके पर प्रमुख सुनीता देवी ने कही कि शिक्षित समाज से ही विकसित समाज का सपना पूरा होगा। आगे कही कि माइंस से हैवी ब्लास्टिंग से बच्च...