धनबाद, मार्च 7 -- झरिया। झरिया-2 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहाजटांड़ में गुरुवार को 'खेल महोत्सव 'का आयोजन किया गया। गोली चम्मच रेस, तीन पैर रेस, बोरा रेस, बिस्किट रेस एवं मेंढक रेस में बालिका वर्ग में प्रथम सुषमा कुमारी, पीहु-सुषमा, संगीता कुमारी, पीहु कुमारी महतो,अनोखी कुमारी तथा बालक वर्ग में प्रथम आदर्श, दीपक -प्रेमचंद, सूरज कुमार, प्रिंस मुर्मू ने प्राप्त किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक मदन प्रसाद नायक ने कहा कि खेल से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है व तंदुरुस्त भी रहते हैं। विजेताओं को प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । इस आयोजन को सफल बनाने में सहायक शिक्षिका सरोज बड़ा, सहायक अध्यापक राजकुमार यादव, समाज सेवक बलराम महतो, सुखदेव महतो, रमेश सोरेन, सिकंदर महतो, शांति देवी, सरोज देवी, मोन...