किशनगंज, दिसम्बर 8 -- किशनगंज। सदर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जन्मजय कामत में चोरी की घटना घटी।विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथलेश मोहन झा ने सदर थाना में आवेदन देकर चोरी की घटना की प्राथमिकी शनिवार को दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 5 दिसंबर को जब रसोइया विद्यालय की साफ सफाई के लिए पहुंचा तो देखा की स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था।स्टोर रूम में रखे तीनो आलमीरा का ताला टूटा हुआ था और सारा सामना बिखरा हुआ था। विद्यालय का दो पंखा,बिजली का तार, टी एल एम किट,खेल सामग्री ,क्रिकेट सामग्री,हॉर्न का यूनिट समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...