चक्रधरपुर, जून 9 -- बंदगांव,संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के कराईकेला पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर में कक्षा 6और 8के विद्यार्थियों के बीच झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा प्रदत्त पुस्तकों का वितरित पंचायत समिति सदस्य तीरथ जामुदा द्वारा शनिवार को की गई। बताते चलें कि ग्रीष्मअवकाश के बाद फिर से विद्यालयों का खुलना प्रारम्भ हो गया है। ग्रीष्म अवकाश के पूर्व ही सारी परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। बच्चे अगले कक्षा में प्रवेश कर चुके हैं, तो ऐसी में उनका यह नया अनुभव होगा। मौके पर समाजसेवी सह पंचायत समिति सदस्य कराईकेला तीरथ जामुदा विद्यालय पहुंच कर पुस्तकों का वितरण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्प्रार्धा का है। इसलिए पुरे मनोयोग के साथ पढ़ाई करना चाहिए। पढ़ाई के साथ -साथ खेल का भी जीवन में बहुत महत्व है। हमें चाहिए क...