मधेपुरा, मार्च 7 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोसी कॉलोनी में गुरूवार को बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने के लिए पोक्सो, बाल विवाह से संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्रों को जागरूक किया गया। वहीं छात्र - छात्राओं के बीच विभिन्न तरह का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय दहेजप्रथा व बाल विवाह था। जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय जल जीवन हरियाली था। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12 वीं की छात्रा सोनी कुमारी को प्रथम, मधु कुमारी को द्वितीय और कक्षा नौवीं के अभिलाषा कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा पांचवीं की छात्रा लवली...