अररिया, नवम्बर 8 -- अररिया, संवाददाता जिले के सभी कार्यालयों एवं विद्यालयों में 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसियारगांव में डीईओ संजय कुमार की उपस्थिति में वन्दे मातरम सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के साथ गायक अमर आनंद एवं प्रिया राज ने वन्दे मातरम् का गायन किया। मौके पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अररिया सान्याल कुमार भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...