गोड्डा, जुलाई 13 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । गोड्डा सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरमन घाट में चारदीवारी, शिक्षकों की कमी और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों, अभिभावकों और विद्यालय के अध्यक्ष, समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि विद्यालय परिसर में चारदीवारी नहीं होने के कारण गांव का नाला का गंदा पानी स्कूल के प्रांगण में बहकर आता है, जिससे छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा खुले परिसर में मवेशियों का आना-जाना तथा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आम बात हो गई है। जिससे विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण लगातार प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है। स्कूल की रसोईघर की गंभीर स्थिति को लेकर भी चिंता जताई गई। रसोईय...