बोकारो, नवम्बर 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनसोल चास में शनिवार को शिक्षिका मीना कुमारी का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे ने कहा शिक्षकों का कार्य सरकारी सेवा निभाने मात्र का नहीं होता, बल्कि शिक्षकों का कार्य तो त्याग से भरा होता है। इसलिए शिक्षक सदा आदरणीय हैं। विशिष्ट अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिमा दास ने कहा हमने अपनी पूरी सेवाकाल में शिक्षकों के कठिन परिश्रम को नजदीक से देखकर अनुभव किया है कि शिक्षकों को अपने दायित्व निर्वहन में कई कठिनाइयों से गुजरना होता है,वाबजूद इसके छात्रों को गढ़ने के उनके समर्पण में कोई कमी नहीं रहती। उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनसोल चास की शिक्षिका मीना कुमारी अपने 36 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत हुई। सम्मान समा...