जमशेदपुर, जून 14 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के निर्देशानुसार पोटका प्रखंड के टांगराईन पंचायत का निरीक्षण डीसीएलआर गौतम कुमार के नेतृत्व में हुआ। निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन की खूबसूरती और नवाचारों की टीम ने काफी सराहना की। डीसीएलआर ने की सराहना डीसीएलआर गौतम कुमार ने हेडमास्टर अरविंद तिवारी की कड़ी मेहनत, रिकॉर्ड कीपिंग, सफाई और नवाचारों की सराहना की और विद्यालय के विजिट बुक में दर्ज किया। उन्होंने विद्यालय में अमरूद का एक पौधा भी रोपण किया और विद्यालय के इको क्लब की ओर से पेड़ों में लगाया जा रहे क्यूआर कोड अभियान की शुरुआत भी की। पुस्तकालय की सराहना डीसीएलआर गौतम कुमार ने पुस्तकालय के रख-रखाव की भी सराहना की। उन्होंने सबर बच्चों के लिए हेडमास्टर अरविंद तिवारी द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेकर आवासीय विद्यालय...