मोतिहारी, अप्रैल 29 -- तेतरिया (निसं) । मध्य वद्यिालय कोठिया प्रांगण में सोमवार को वर्ग एक से अष्टम तक बेहतर अंक से उत्तीर्ण छात्रों को उत्कृष्ट प्रमाण पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उच्च माध्यमिक वद्यिालय कोठिया के प्रधानाध्यापक ताराकांत मत्रिा द्वारा मंगलाचरण पाठ से हुआ । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय मध्य वद्यिालय तेतरिया के शक्षिक अब्दुल कलाम , महेश कुमार थे। सभी मेधावी छात्रों को मेडल, प्रशस्ति पत्र, फूल-माला, टोपी और स्टॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। बच्चों के चेहरों पर खुशी और आत्मगौरव की अद्भुत चमक थी। वद्यिालय के प्रधानाध्यापक रामाशंकर प्रसाद गुप्ता , धर्मेंद्र कुमार , रामकिशोर वद्यिाव्रत , अमितानंद कुमार , और संजय कुमार जी के साथ-साथ माला रानी गुप्ता और आशा कुमारी सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी समा...