गिरडीह, जुलाई 23 -- गिरिडीह/सियाटांड़, हिटी। मंगलवार को जमुआ अंचल-2 के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपूरा में बन रहे नवनिर्मित भवन की गुणवत्ता में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन समय तक के लिए काम बंद करा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि भवन निर्माण में गुणवत्ता को ताख पर रखकर बच्चों के भविष्य के साथ ठेकेदार खिलवाड़ कर रहे हैं। ग्रामीण के विरोध पर आखिरकार संवेदक को काम रोकना पड़ा। हालांकि इस दौरान संवेदक प्रतिनिधि सुरेन्द्र देव व मुंशी रोहित सिंह ग्रामीणों से मान-मनौव्वल करते दिखे, परंतु ग्रामीण गुणवत्ता में किसी भी प्रकार के समझौते पर तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक स्टीमेट के अनुसार भवन निर्माण करे फिर कोई विरोध नहीं करेगा। सवा करोड़ से जेईपीसी से हो रहा भवन का निर्माण बताते चलें कि उक्त भवन का निर्म...