हजारीबाग, जून 2 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के सुदूरवर्ती पंचायत विजैया के प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इंटर साइंस की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छात्र श्रवण कुमार 425 अंक लाकर विद्यालय का टॉपर बना। 407 अंक लाकर दूसरे स्थान पर दीनदयाल प्रसाद रहे। लक्ष्मी कुमारी 405 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने इंटर साइंस में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय के साथ साथ अपने परिवार का मान बढ़ाया है। प्रधानाचार्य मो फारुक ने बताया कि विद्यालय से इंटर साइंस की परीक्षा में कुल 81 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 73 छात्र अच्छे अंक के साथ सफल रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...