कोडरमा, जून 25 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय जगदीशपुर में बुधवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया पूनम देवी मुख्य अतिथि के रूप में तथा पंसस मधु देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दशरथ यादव तथा पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र यादव की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने विभागीय निर्देशानुसार अभिभावकों को विद्यालय संबंधी सभी सूचनाएं साझा कीं और अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन कराने की अपील की। इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष यादव सहित शिक्षकगण राजकुमार साव, नीलिमा पुरुषोत्तम, अब्दुल वहाब, संतोष कुमार, अजीत कुमार दास, संजय...