चतरा, नवम्बर 8 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कौरा में शुक्रवार को जनजातीय दिवस के शुभ अवसर पर भारत सरकार द्वारा प्रेषित पत्र के आलोक में झारखंड सरकार के निर्देशानुसार जनजातीय पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में जनजातीय समाज की संस्कृति, परंपरा, और गौरवशाली इतिहास के प्रति जागरूकता बढ़ाना सरकार का मेन उद्देश्य है। इस अवसर पर विद्यालय में क्विज, निबंध लेखन प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने ज्ञान एवं रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्विज प्रतियोगिता में जनजातीय नायकों, संस्कृति और उनके योगदान पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे जिसे विद्यार्थियों ने अपनी जानकारी के अनुसार हल किया। कार्यक्रम के दौरान ...