चक्रधरपुर, जुलाई 7 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कुईचुका ठेसापीढ़ से रविवार की रात्रि तड़ित चालक चोरी हो गई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नव प्रसाद राय ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों और थाना में दी है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि शनिवार को विद्यालय में तड़ित चालक सही ढंग से लगा हुआ था। रविवार को विद्यालय में छुट्टी थी और सोमवार को जब पहुंचे तो पाया कि तड़ित चालक का तार नीचे से काटा हुआ है और तड़ित चालक गायब है। इसके बाद उन्होंने इसकी लिखित सूचना विभागीय अधिकारियों को दी है और थाना में भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...