चाईबासा, नवम्बर 5 -- गुवा संवाददाता। राजकीय मध्य विद्यालय गुवासाई में संकुल स्तरीय रसोईया कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की 8 रसोइयों ने हिस्सा लिया, जिनमें मिडिल स्कूल गुवासाई, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हिरजीहाटिंग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नुईया, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिरसा नगर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कैलाश नगर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय इचागुटू वन, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जाटाहाटिंग तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिचाईकिरी शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी रसोइयों ने एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। सभी ने साफ-सफाई और हाइजीन का विशेष ध्यान रखते हुए पकवानों को प्रस्तुत किया, जिसकी मुख्य अतिथियों ने सराहना की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नोवामुंडी भाग ए...