मोतिहारी, अगस्त 8 -- मेहसी, निज संवाददाता। प्रखण्ड के परसौनी देवाजित उत्क्रमित उच्य माध्यमिक विद्यालय में पुस्कालय का गुरुवार को ज़िलापार्षद 56 परमानन्द पटेल ने शुभारंभ किया।इस मौके पर श्री पटेल ने कहा यहां वर्ग एक से 10 2 की पढ़ाई होती है। इस विद्यालय में पुस्तकालय नहीं था। जिससे छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। सरकारी योजना से पुस्तकालय का निर्माण किया गया है । इस पुस्तकालय में छात्रों को बैठने के लिए टेबल और कुर्सी लगाया गया है कि छात्र अपने लीजर क्लास के समय पुस्कालय में आकर पढ़ सके। उन्होंने बताया कि लगभग 1600 पुस्तक की खरीद की गयी है। जिसमे वर्ग 8 से इंटर तक के सभी सब्जेक्ट का पुस्तक, जेनरल नॉलेज, व कई महापुरुषों की जीवनी की पुस्तक उपलब्ध है। उन्होंने छात्रों से कहा कि सभी छात्र विद्यालय से कार्ड बनवाएं। पुस्कालय से पुस्तक...