हजारीबाग, फरवरी 3 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। उत्क्रमित उच्च विद्यालय खरना में विद्यालय प्रधानाध्यापक चिंतामणि प्रसाद की अध्यक्षता में कक्षा दसवीं के कुल 115 बच्चों को भावभीनी विदाई दी गई। इसके लिए विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रतिभावान तीन छात्र तथा तीन छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।सभी बच्चों के बीच लजीज भोजन भी परोसा गया। सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी बातें रखी। प्रधानाध्यापक ने बच्चों को सारी बुराइयों को त्यागकर अच्छे मार्ग पर चलने की सलाह दी। शिक्षकों ने बच्चों को जीवन के अगले पड़ाव पर जाने के लिए विदाई दी। कहा कि वे सदैव शिक्षकों के दिल में रहेंगे। दिल से कभी भी विदा नहीं होंगे। सदा उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे...