जमुई, अप्रैल 28 -- गिद्धौर। निज संवाददाता प्रखंड के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय धनियाठीका में अध्यनरत वर्ग कक्षा पंचम की छात्रा आशिया प्रवीण विद्यालय में अंतिम पाली की संचालित कक्षा में अध्ययन करते-करते बेहोश हो गिर गयी। इस दौरान छात्रा के नाक से रक्त स्त्राव होने लगा। घटना 11 बजकर 55 मिनट के आसपास की बतायी जाती है। इस घटना को देखकर वर्ग कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रा आशिया प्रवीण का फस्ट एड करवा परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी एवं निजी अस्पताल में ईलाज हेतु ले जाया गया। विद्यालय प्रबंधन की माने तो अत्यधिक गर्मी के कारण ऐसे घटना होने की आशंका जतायी जा रही है। कहते हैं विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक इधर इस मामले को लेकर विद्यालय प्रधानाध्यापक मो अलाउदीन अंसारी से पूछे जाने पर...