जमुई, मई 20 -- अलीगंज, निज संवाददाताप्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय कैथा में प्रभारी प्राधानध्यापक मो. तैयब हुसैन द्वारा मध्याह्न भोजन योजना में तथा विद्यालय विकास मद में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है। मध्याह्न भोजन योजना में छात्रों की अधिक उपस्थिति का रिपोर्ट भेजकर प्रति माह हजारो रूपया सरकार को चुना लगाया जा रहा है। विद्यालय में छात्रो की उपस्थिति 30 से चालीस बच्चे रहते है जबकि हर माह 140 से 150 बच्चे जा रिपोर्ट भेजा जा रहा है। टीसी लेने में बच्चे से 100 से 150 रुपये वसूली की जाती है। ग्रामीणों तथा छात्रो द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कभी भी मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नही बना है। मध्याह्न भोजन में कभी अंडा नही बनता है नही तो कभी बच्चे को हरी सब्जी या मौसमी फल दिया जाता है। रविवार को सभी विद्यालय बंद रहता है, जबक...