बोकारो, सितम्बर 11 -- उत्क्रमित उच्च विद्यालय रानी पोखर के प्रांगण में बुधवार को आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया l इस साइकिल वितरण समारोह के अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका निरूपा कुमारी के साथ विद्यालय समिति की अध्यक्ष रानी पोखर पंचायत की मुखिया मिलन आश, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य देवनाथ राय, सहायक शिक्षक महेंद्र नाथ महतो, सहायक शिक्षिका सुधा कुमारी उपस्थित रहे l इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाध्यापिका निरूपा कुमारी ने बताया कि इस साइकिल वितरण समारोह में आठवीं कक्षा के कुल 57 छात्रओं व 60 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया l नया साईकिल पाकर स्कूल के छात्र-छात्रांए काफी खुश दिखे। मौके पर स्कूल की वर्ग शिक्षक सलमा खातून और रंगीला साथ में अन्य शिक्षक भी शामिल रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान क...