पूर्णिया, दिसम्बर 9 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय रंगपुरा सहित अन्य विद्यालयों में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए बैग और कॉपी का वितरण किया गया। विद्यालय में आयोजित बैग वितरण कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह देखने को मिला। उत्क्रमित उच्च विद्यालय रंगपुरा के वरीय शिक्षक डॉ. प्रीति रंजन झा ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आपूर्ति किए गए शैक्षणिक सामग्री का वितरण लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में कुल 512 छात्र नामांकित हैं, जिनमें से अब तक 280 से अधिक छात्रों को बैग एवं कॉपी उपलब्ध करा दी गई है। जो बच्चे बचे हुए हैं, उन्हें भी जल्द ही बैग और कॉपी उपलब्ध करा दी जाएगी। मौके पर अतिथियों ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा के प्रति सरका...