बक्सर, मई 22 -- डुमरांव। उत्क्रमित उच्च विद्यालय मठिला में प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार चौबे, सीआरसी समन्वयक राकेश रोशन पांडेय एवं नोडल शिक्षिका डॉ. पम्मी राय के कुशल नेतृत्व में मशाल कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें बच्चों ने लंबी कूद, दौड़, साइकलिंग, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल आदि खेलों में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। साथ ही, सीआरसी समन्वयक के नेतृत्व में सीआरसी की मीटिंग भी आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर चर्चा करते हुए आगे की रणनीति बनाई गई। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...