रामगढ़, मई 28 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय भुरकुंडा डाड़ी के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शानदार रहा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशांत कुमार ने बताया विद्यालय से इस वर्ष कुल 99 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 88 छात्रों ने प्रथम श्रेणी और 9 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण किया। विद्यालय की नेहा कुमारी 464 अंक 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप की। वहीं अल्पना कुमारी ने 456 अंक 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। सुजल कुमार ने 454 अंक 90.80 प्राप्त किया। छात्रों के इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्रों एवं छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...