रांची, सितम्बर 7 -- खूंटी, संवाददाता। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाडीनिजकेल में शनिवार को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद विद्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों और ग्रामीणों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र साहू ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे न केवल एक महान शिक्षक थे बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा स्रोत भी रहे। उन्होंने छात्रों से उनके जीवन आदर्...