चतरा, सितम्बर 6 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवादा में चोरों ने कंप्यूटर सहित शिक्षण सामग्री एवं अभिलेख की चोरी कर ली है। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य ने सिमरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि विद्यालय दिनांक 3/9/25 से 5/9/25 तक करमा एवं ईद मिलादुन्नबी का अवकाश था। अवकाश के दिनों में दिनांक 5 को शाम के समय बच्चों एवं अभिभावकों के द्वारा चोरी की घटना होने की सूचना मिली। दिनांक 6 तारीख को निर्धारित समय पर सभी शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो देखा चोरी हुई है। प्राचार्य ने इस संबंध में सिमरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही करने का मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...