चक्रधरपुर, सितम्बर 16 -- चिरिया।टाटा स्टील फाउंडेशन नवामुंडी के सौजन से उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोदारी में मंगलवार को टाटा बिल्डिंग द्वारा भारत को आत्म निर्भर देश बनाने के विषय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र छात्राओं ने काफी संख्या में हिस्सा लिए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में रहे। रीना सांडील, द्वितीय स्थान बुधराम अंगारिया, जबकि रितेश कुम्हार तृतीय स्थान हासिल करने में सफलता हासिल की है प्रतियोगिता में टाटा स्टील फाउंडेशन नवामुंडी से यूनिट हेड संदीप केसर बानी क्षेत्रीय प्रबंधक ए के सोनी और शिक्षा विभाग टाटा स्टील नवामुंडी से गुप्ता गोप परिदा शामिल हुए प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को यूनिट हेड केसर बानी, क्षेत्रीय प्रबंधक ए के सोनी के साथ शिक्षा विभाग नवामुंडी से गुप्ता बिगोप परिडा ने प्रशस...