घाटशिला, जुलाई 2 -- घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के कालचीति पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय दीघा में बुधवार को सेवानिवृत सहायक शिक्षक को भावभीनी विदाई दी गई। प्रधानाध्यापक सुबिन सिंह सरदार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सहायक शिक्षक भावतोष दे को विदाई दी गई। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सहायक शिक्षक श्री दे और उनकी धर्मपत्नी को शॉल ओढ़ाकर व उपहार देकर सम्मान दिया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू व विशिष्ट अतिथि के रुप में मुखिया बैद्यनाथ मुर्मू उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य ने कहा कि सेवानिवृत्ति परंपरा और प्रक्रिया का हिस्सा है। सेवानिवृति के बाद समाज में शिक्षकों की अहम् भूमिका है। उनका अनुभव युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगा। उन्होंने श्री दे को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्...