लातेहार, नवम्बर 6 -- तेहार,संवाददाता। हेरहंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय केडू में चल रही चारदिवारी निर्माण योजना में भारी अनियमितता का मामला प्रकाश में है। अनियमितताओं को देखकर मुखिया फुलदेव सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है। मुखिया श्री सिंह ने कहा है कि संवेदक द्वारा घटिया सामाग्री का प्रयोग कर सरकारी राशि की खुली लूट जारी है। जानकारी के मुताबिक, जहां निर्माण कार्य के कलम में तो 10 और 12 एमएम की छड़ लगाई गई, लेकिन पीलिंथ में केवल 8 एमएम की छड़ डाल दी गई है। वहीं, चिमनी ईंट की जगह घटिया किस्म के बंगला भट्ठा ईंटों का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, योजना में जहां छह इंच की ढलाई होनी थी, वहां मात्र दो से ढाई इंच की ही ढलाई की गई है। यह खुली लापरवाही और भ्रष्टाचार का प्रमाण है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटिया कार्यशैली से विद...