सराईकेला, फरवरी 20 -- खरसावां। खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में दो मिनट का मौन रखकर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सायं कालीन प्रार्थना सभा में मध्य विद्यालय जोरडीहा के दिवंगत प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार को श्रद्धांजलि दी। विदित हो कि दो दिनों पूर्व अज्ञात बाइकर्स के धक्के से श्री कुमार खरसावां स्थित अपने घर के निकट ही गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। उन्हें तत्काल ब्रह्मानंद अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया जहां आज प्रातः 11 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। लगभग 45 वर्षीय अमरेश जी बेहद मृदुभाषी व मिलनसार शिक्षक थे। वे अपने पीछे एक पुत्र और पुत्री छोड़ गए हैं।उनके असामयिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...