रामगढ़, मई 30 -- केदला, निज प्रतिनिधि। झारखंड मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा सत्र 2024-25 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय उदलू के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशित रहा। विद्यालय से कुल 38 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें प्रथम श्रेणी में 11, द्वितीय श्रेणी में 15, तृतीय श्रेणी में दो और मार्जिनल मे 10 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया है। इस परिक्षा में विद्यालय की छात्रा सुबाशो कुमारी ने 384 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त की है। वहीं 380 अंको के साथ अवंती कुमारी दूसरे स्थान पर और 366 अंको के साथ कोमल कुमारी तीसरे स्थान पर रही। सभी सफल छात्र छात्रों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...