चतरा, नवम्बर 15 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी एवं पत्थलगड्डा सहित विभिन्न गांवों में संचालित जेएसएलपीएस (जेएसएलपीएस) यानी झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के कई ग्राम संगठनों ने झारखंड के पच्चीस साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मालूम हो कि रजत जयंती समारोह के मौके पर राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी निमित शुक्रवार को ग्राम संगठन स्तरीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से सिंघानी मुखिया राधिका देवी, आईपीआरपी नीता कुमारी को संगठन की दीदियों ने माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुखिया राधिका देवी ने संगठन के दीदियों को संगठित रहने की बातें कहीं। इस दौरान उत्कृष्ठ महिला संगठन को प्रशस्ति पत्र देकर एवं कॉपी क...