चतरा, जनवरी 19 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि । शिक्षण के क्षेत्र में बेहतर रिजल्ट देने वाले प्रखण्ड में कोचिंग संस्थानों में से एक संस्थान एजुकेशन प्वाइंट पत्थलगड्डा में विगत नो जनवरी से 18 जनवरी सोमवार तक बच्चों की प्री बोर्ड परीक्षा ली गई। संस्थान के संचालक राकेश कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में उत्कृष्ठ बच्चों के बीच आगामी 20 जनवरी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। बताते चलें कि इस संस्थान के कई बच्चे प्रखण्ड ही नहीं बल्कि जिला टॉपर भी रह चुके हैं। वहीं आगे उन्होंने बताया कि इस कोचिंग संस्थान में एक फ़रवरी से कक्षा षष्ठी से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों का नया बैच शुरू की जा रही है। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोचिंग संस्थान के द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती सुभाष चौक पत्थलगड्डा में मनाई जाएगी। इस मौके पर संस्थान क...