देहरादून, मई 16 -- एन मैरी स्कूल में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयेाजन किया गया। जिसमें स्कूल की निदेशक अंकिता जोशी ने कक्षा एक से बारहवीं तक में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए दो हजार का प्रथम नकद पुरस्कार, पंद्रह सौ का द्वितीय नकद पुरस्कार तथा एक हजार का तृतीय नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रथम नकद पुरस्कार तीन हजार, द्वितीय नकद पुरस्कार ढाई हजार तथा तृतीय नकद पुरस्कार दो हजार था। इसी प्रकार कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रथम नकद पुरस्कार चार हजार, द्वितीय पुरस्कार साढे तीन हजार और तृतीय पुरस्कार तीन हजार दिया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डॉ. प्रीति सक्सेना भी मौजूद रही।

हिंदी हिन्...