टिहरी, जुलाई 19 -- टीएचडीसी-आईकेसीए (इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग) हाई परफार्मेंस एकेडमी कोटेश्वर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिनमें जापान में हुए एशिया-पैसिफिक कैनो स्प्रिंट कप और थाईलैंड में अंडर-23 एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कई पदक विजेता खिलाड़ी शामिल हैं। टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कहा कि टीएचडीसी ने इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन के सहयोग और उत्तरांचल ओलंपिक संघ के समर्थन से कोटेश्वर में यह अकादमी बनाई है,जो खेल उत्कृष्टता का प्रमुख केंद्र बन रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। कहा कि गत वर्ष स्थापित यह अकादमी राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित ...