देहरादून, नवम्बर 15 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्कॉलर बैज सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कॉलर बैज, प्रमाण पत्र, ब्लेज़र, टाई और मेडल देकर सम्मानित किया। किए गए। नर्सरी से कक्षा 3 तक के छात्रों को प्रफ़िशियंसी प्रमाण पत्र दिए गए, जबकि उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों को ग्रीन व ब्लू बैज, ब्लू ब्लेज़र, ब्लू टाई और गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। अनमोल कक्कड़ और अर्नव गिरी गोस्वामी को लगातार सात वर्ष स्कॉलर बैज पाने पर गोल्ड मेडल मिला। विद्यालय ने खेल एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ऑनर्स बैज भी दिए, जिनमें सौरीन चौहान, तक्ष चमोला, देव ध्यानी, शेराली पटनायक, दीपांश बागरियाल, सोनाक्षी गुप्ता तथा...