देहरादून, मई 2 -- यूपीईएस में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रेसिडेंट्स कप और वार्षिक स्पोर्ट्स एक्सीलेंसी अवार्ड्स का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 12 पुरुष और नौ महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। साथ ही छात्रों व फैकल्टी के बीच एक फेंडली क्रिकेट मैच भी खेला गया। जिसमें फैकल्टी टीम ने जीत हासिल की। यूपीईएस के प्रेसिडेंट डा. सुनील राय और सहयोगी संस्था हाइड्रोकार्बन एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. शरद मेहरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. सुनील राय ने कहा कि यह पहल पारंपरिक सीमाओं से परे जाकर सीखने को बढ़ावा देती है। जबकि प्रेसिडेंट्स कप एक प्रकार से फ्लिप्ड क्लासरूम है, जहाँ छात्र और शिक्षक आपसी अनुभवों से एक दूसरे से सीखते हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय ...