हाथरस, सितम्बर 13 -- जनपद हाथरस में सदस्य राज्य महिला आयोग रेनू गौड की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत वृहद कार्यक्रम का आयोजन आर डी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में 20 बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया तथा उन्हें बेबी किट तथा मिष्ठान वितरित करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यालय में सुरजोबाई शाह बालिका इंटर कॉलेज तथा कन्या गुरुकुल की छात्राओं द्वारा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्या ने स्वागत संबोधन के साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेणु गौड़ द्वारा उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी ...