लखनऊ, अक्टूबर 31 -- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का प्रांतीय अधिवेशन लखनऊ, संवाददाता। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का प्रांतीय अधिवेशन 'नवोत्थान' शुक्रवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक होटल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संगठन की करीब एक दर्जन महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजु ने कहा कि यह अधिवेशन हमारी शाखा के गौरव, एकता, शक्ति और सहयोग व सेवा की भावना का प्रतीक है। राष्ट्रीय सचिव निशा व अंचल प्रमुख मीना ने जोर दिया कि शाखाओं की महिलाएं एकजुट होकर नई ऊर्जा, प्रेरणा और समर्पण के साथ नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक संरक्षण और सेवा भावना के उद्देश्यों को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर विभिन्न शाखाओं की महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए स...