प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता मिशन शक्ति पांच के तहत स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन काम करने वाली 30 महिलाओं को मंगलवार को संगम सभागार में सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर बधाई दी। संगम सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में सम्मान प्राप्त करने वालों में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. निशा सोनकर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अंकिता पांडेय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋचा तिवारी, डॉ. प्रतिमा मिश्रा आदि शामिल थीं। डीएम ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का 5.0 संस्करण नवरात्र के अवसर पर महिलाओं के सशक्तीकरण, आत्मनिर्भरता के लिए व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने अभियान चल रहा है। डीएम ने कहा कि हमें लड़के और लड़कियों किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें और सभी को आगे बढ़ने का समान ...