धनबाद, नवम्बर 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के तीन समेत राज्य के 80 उत्कृष्ट स्कूलों में 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का एक प्री टेस्ट एक दिसंबर से व दूसरा सात जनवरी से लिया जाएगा। दोनों प्री टेस्ट का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्री टेस्ट का संपूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने उत्कृष्ट स्कूलों के 10वीं व 12वीं का सिलेबस 25 नवंबर तक पूरा कर जे गुरुजी एप में अपलोड करने को कहा है। शैक्षणिक तैयारी बेहतर करने के लिए नवंबर, दिसंबर व जनवरी में आवश्यकतानुसार स्पेशल/ रेमेडियल क्लास का आयोजन किया जाए। सीबीएसई की ओर से जारी सैंपल क्वेश्चन पेपर 25-26 के अनुरूप प्रश्न पूछे जाएंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची ने जारी निर्देश में कहा है कि राज्यभर के 80 उत्कृष्ट स्कूलों के 13,704 छात्र-छात्राएं सीबीए...