धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सीबीएसई मान्यता प्राप्त मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूल (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) में बाल वाटिका व क्लास वन में बच्चों के नामांकन में अभिभावक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। स्कूलों को उम्मीद से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (जिला स्कूल) धनबाद में बाल वाटिका (केजी) में 40 सीटों के लिए अब तक 12 आवेदन मिले हैं। क्लास वन में 22 सीट के लिए मात्र 25 आवेदन मिले हैं। अन्य स्कूलों में भी उम्मीद से कम आवेदन मिले हैं। एसएसएलएनटी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स में कक्षा छह में 40 व नौवीं में 80 सीट तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय निरसा में कक्षा छह में नामांकन के लिए भी आवेदन लिया जा रहा है। अब 28 तक आवेदन कम आवेदन के कारण झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने एडमिशन शिड्यूल को संशोध...