धनबाद, अप्रैल 29 -- धनबाद, अमित वत्स धनबाद में संचालित तीन उत्कृष्ट विद्यालय व 17 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का समग्र (होलिस्टिक) प्रोग्रेस कार्ड साल में तीन बार तैयार किया जाएगा। हर चार महीने में एक बार जारी होगा। इससे छात्रों की प्रगति का समुचित मूल्यांकन/ विश्लेषण एनसीएफ के आधार पर किया जाएगा। उसके बाद इसे ई विद्यावाहिनी पोर्टल या वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। वहां से छात्र व अभिभावक प्रोग्रेस रिपोर्ट देख सकेंगे। यह निर्देश झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी किया जाएगा। परियोजना ने जारी निर्देश में कहा है कि आदर्श विद्यालय में सरकार की ओर से बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है। इस कारण आमलोगों के बीच आदर्श विद्यालय के बारे में जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए...