मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को वीरांगना सम्मान समारोह व मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस लाइन में महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम, प्रतिषेध एवं निवारण व पोस्क एक्ट के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। साथ ही समाज और पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवा देने वाली महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट की ओर से कोतवाली सुनीता ढैया, एसआई चंद्र प्रभा गौतम, एसआई समीक्षा, एसआई प्रीति को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एसपीआरए कुंवर आकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह व विशेष अतिथि के रूप में सीओ कोतवाली सुनीता ढैया व सीओ लाइन राजेश कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों ने कार्यक्रम की सहारना करते हुए कहा की पोस्को एक्ट महिलाओं के सम्म...