रिषिकेष, मई 15 -- एम्स ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह मनाया गया। गुरुवार को सप्ताह के समापन पर उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले नर्सिंग अधिकारियों को नर्सिंग एक्सेलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने नर्सिंग विभाग के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं में सेवा भाव के साथ निभाए जाने वाला एक चुनौती वाला क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग सप्ताह के तहत नर्सिंग अधिकारियों की टीम द्वारा अलग-अलग दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जन जागरूकता के विभिन्न रचनात्मक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रशिक्षण सत्र, रक्तदान शिविर, व्याख्यान कार्यक्रम आदि इवेंट शामिल रहे। आरएमएल अस्पताल दिल्ली की पूर्व नर्सिंग सुपरिन्टेन्डेंट पद्मश्री ...