कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- शासन द्वारा संचालित चिकित्सा व्यवस्था समेत विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व पैरामेडिकल को सम्मानित करने के लिए सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कार्यों की डीएम मधुसूदन हुल्गी ने समीक्षा की थी। समीक्षा के बाद उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व पैरामेडिकल को सम्मानित करने का निर्देश सीएमओ डॉ. संजय कुमार को दिया था। इस पर सीएमओ ने सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन ब्लाकों के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अंतर्गत कार्य करने वाले चिकित्सक एवं अग्रिम पंक्ति में कार्य करने वाले हेल्थ वर्करो का सम्मान करने का ...