वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी। सीएचसी चोलापुर को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय एनक्वास पुरस्कार और प्रदेश स्तर पर नौ बार कायाकल्प सम्मान मिल चुका है। अधीक्षक डॉ. आरबी. यादव के अनुसार अब केंद्र में 24 घंटे निशुल्क इलाज, भर्ती, ऑपरेशन और जांच की सुविधा उपलब्ध है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत टोकन आधारित पंजीकरण लागू है। यहां 1.50 लाख से अधिक मरीजों का ओपीडी उपचार, 10 हजार से ज्यादा भर्ती उपचार और 5 हजार से अधिक मरीजों को रात की इमरजेंसी सेवा दी जा चुकी है। जनरल और ऑर्थोपेडिक सर्जरी, नसबंदी, हाइड्रोसील, गॉलब्लैडर स्टोन तथा सी-आर्म मशीन से उन्नत हड्डी सर्जरी जैसी सेवाएं नियमित रूप से की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...