साहिबगंज, फरवरी 5 -- राजमहल, प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा पर विभिन्न थीम पर बनाए गए आकर्षक पंडाल, साज सज्जा, लाइटिंग सहित अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पूजा कमेटी को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय निरीक्षण भवन में सिद्धवि फाउंडेशन की ओर से बुधवार को किया गया। मौके पर राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू, सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ उदय टुडू, डॉ खालिख अंसारी, डॉ मोहन मुर्मू, पंकज घोष आदि मौजूद थे। मुख्य अतिथियों को फाउंडेशन की ओर से अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के निर्णायक मंडली ने भव्य पूजा , लाइटिंग , आकर्षक साज सज्जा व शांति का संदेश देने वाले कबूतर रूपी भव्य पंडाल बनाने पर अस्पताल परिसर स्थित शांति संघ को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किय...