गंगापार, मई 26 -- ग्रीष्मावकाश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक व संविलियन विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व वालंटियर्स द्वारा किया जा रहा है। इनमें से उत्कृष्ट संचालन करने वाले विद्यालयों को सोमवार को बीआरसी फूलपुर के सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से छात्र छात्राओं में कौशल विकास किया जा सकता है। वे इन छुटियों का सदुपयोग किया जा सकता है। अध्यक्षता करते हुए बीईओ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि समर कैंप में उपस्थित हो रहे छात्र छात्राओं उनकी रुचि को प्रदर्शित करता है। संचालन मो.शहज़ाद ने किया। कुल पंद्रह विद्यालयों के शिक्षामित्र, अनुदेशक, वालंटियर्स व प्रधानाध्यापक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए। मौक...